Posts
Showing posts from November, 2022
Badminton guidelines
- Get link
- X
- Other Apps
सभी सदस्यों से अनुरोध है कि 7.15 AM सुबह तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डूंगरपुर पधार जावें। समय का विशेष रूप से ध्यान रखें। Shuttle Cocks कि व्यवस्था कि गयी है जो कि सिर्फ मैच के दौरान उपयोग में लायी जाएगी। रैकेट्स स्वयं का लावें तो बेहतर रहेगा। प्रैक्टिस हेतु अनावश्यक court का इस्तेमाल न करें। (प्रैक्टिस हेतु स्वयं कि Shuttle Cock लाना सुनिश्चित करें।) किसी विवाद की स्थिति में umpire अथवा sports committee के निर्णय को ही अंतिम माना जाएगा। आपकी सुविधा के लिए matches के संभावित समय को संलग्न किया गया है। परंतु बेहतर यह रहेगा की matches के वक़्त वहीं उपस्थित रहें। मैच समय पर अनुपस्थित रहने पर विपक्षी खिलाड़ी/टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। सभी matches अंतर्राष्ट्रीय Badminton के नियमों को ध्यान में रखते हुये खेले जाएँगे। जो लोग नियम नहीं जानते हैं उन्हें एक बार (8 45 AM) इससे अवगत करा दिया जाएगा। जूते no marks वाले use करना prefer करें। Semi-final से पूर्व के सभी मैच Best of 3 sets के रहेंगे। प्रतेयक set 15 points का रहेगा। Semi-final और फ़ाइनल Best of 3 sets तथा 21...